मोक्षदा एकादशी पर भीलवाड़ा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में सोमवार को मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। शहर के भोपालगंज स्थित सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया।
भगवान का मनमोहक श्रृंगार और अभिषेक
मोक्षदा एकादशी पर मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण का भव्य श्रृंगार किया गया। फूल-मालाओं और आभूषणों से सजे भगवान का दिव्य स्वरूप देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। प्रातःकाल मंगल आरती के बाद विधि-विधान से दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत द्वारा अभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
भक्तिमय भजन संध्या ने बांधा समां
संध्या के समय आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की ताल पर कई श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। आयोजन के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंग गया।
सालभर होते हैं धार्मिक आयोजन
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में अमावस्या, पूर्णिमा और प्रत्येक एकादशी सहित विभिन्न पर्वों पर विशेष श्रृंगार, अभिषेक और भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोक्षदा एकादशी के कार्यक्रमों ने भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आनंद का अद्भुत अनुभव प्रदान किया।
