भीलवाड़ा में मुस्लिम अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह, नई कार्यकारिणी का हुआ इस्तकबाल

भीलवाड़ा में मुस्लिम अधिवक्ताओं की ओर से आज सीरत सराय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा की नवगठित कार्यकारिणी का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। साथ ही वरिष्ठ मुस्लिम अधिवक्ताओं मोहम्मद शरीफ पठान और मोहम्मद हुसैन कुरैशी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता शहजाद मोहम्मद रंगरेज का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह में जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौर, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच, रेवेन्यू महासचिव मनोहर लाल बुनकर, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी, सहसचिव आदित्य सिंह चौहान और पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा और डॉ. दुष्यन्त शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह नाथावत, कुम्भा ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हमेंद्र सिंह डाबला, वक्फ बोर्ड सदस्य शब्बीर शेख तथा जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष हमीद रंगरेज भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद फारूक मंसूरी, अधिवक्ता हसन खान और अधिवक्ता मोहम्मद अतीक पठान ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
