जुटेगा परिवारों का महाकुंभ, 'कुटुंब प्रबोधन संगम' में सहेजेंगे संस्कार

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा रविवार को आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा में 'कुटुंब प्रबोधन संगम-2026' का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में पारिवारिक विखंडन को रोकने और संयुक्त परिवार की महत्ता को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम का आगाज सुबह 8:30 बजे पंजीकरण के साथ होगा, जिसके बाद सुबह 10 बजे प्रथम सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस (चित्तौड़ प्रांत) के कुटुंब प्रबोधन संयोजक सूर्यप्रकाश शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे, जो उपस्थित लोगों को पारिवारिक मूल्यों की सीख देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी करेंगे।
आयोजन का मुख्य आकर्षण दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले पारंपरिक पारिवारिक खेल होंगे, जो आज के डिजिटल युग में लुप्त होते जा रहे हैं। खेल के पश्चात सभी प्रतिभागी सामूहिक भोजन का आनंद लेंगे। इसके बाद द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगा, जिसमें बिड़ला ग्रुप के उपाध्यक्ष और संस्कार-भाविप के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री बलराज आचार्य बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। आयोजक शाखा शाहपुरा के अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ और सचिव सत्यनारायण सैन ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक बैठक नहीं, बल्कि परिवारों को एक-दूसरे के करीब लाने का एक सशक्त मंच है। प्रांतीय संयोजक प्रवीण जैन और कार्यक्रम संयोजक द्वारका प्रसाद जोशी ने स्थानीय परिवारों से इस रचनात्मक संगम में सपरिवार हिस्सा लेने का आह्वान किया है। इस दौरान प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ और वित्त सचिव अमित सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे।
