विवेकानंद जयंती पर सेवा और संस्कार का महाकुंभ, जयपुर में जुटेंगे युवा

विवेकानंद जयंती पर सेवा और संस्कार का महाकुंभ, जयपुर में जुटेंगे युवा
X

भीलवाड़ा । स्वामी विवेकानंद के विचारों को व्यावहारिक रूप देने में जुटी संस्था भारत विकास परिषद् इस वर्ष स्वामी जी की 163वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) को पूरे प्रदेश में गरिमामय तरीके से मनाएगी। आगामी 12 जनवरी को होने वाले इन आयोजनों के माध्यम से परिषद् का उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वामी जी के सिद्धांतों से जोड़ना है। क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि इस बार जयंती के उपलक्ष्य में समस्त शाखाओं को सेवा और संस्कार के विविध प्रकल्पों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयपुर के रीजनल भवन में होने वाली क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें समूचे राजस्थान की प्रतिभाएं अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। संगठन ने सभी मुख्य दायित्वधारियों को निर्देशित किया है कि वे हर जिले और कस्बों में प्रभावी कार्यक्रम सुनिश्चित करें।

रीजनल भवन में सजेगी 'युवा प्रखर' की महफिल

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी, सोमवार को जयपुर स्थित रीजनल भवन में क्षेत्र स्तरीय 'युवा प्रखर' प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हर्ष का विषय है कि इस बौद्धिक और वैचारिक महाकुंभ में राजस्थान के सभी सातों प्रांतों के चयनित दल हिस्सा लेंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सबसे बड़ा मंच साबित होगा।

सेवा संकल्प: एनीमिया मुक्त भारत और अर्पण अभियान पर जोर

परिषद की ओर से इस बार केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि सेवा पर भी विशेष फोकस रहेगा। शाखा स्तर पर एनीमिया मुक्त भारत की दिशा में हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रक्तदान, नेत्र जांच और 'अर्पण अभियान' जैसे पुनीत कार्य किए जाएंगे। सेवा बस्तियों और संस्कार केंद्रों में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कर वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होगा।

शिक्षण संस्थानों में गूंजेंगे स्वामी जी के विचार

युवाओं को विवेकानंद के संदेश से ओत-प्रोत करने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें भाषण, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्वामी जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करेंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित स्वामी जी की प्रतिमाओं की सफाई, माल्यार्पण और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Next Story