कोटड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन, 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी कस्बे में रविवार को मौनी अमावस्या पर विराट हिंदू सम्मेलन में श्रद्धा का ज्वार उमर पड़ा चारों ओर के रास्ते भगवा पताकाओं से लहराते रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष उच्छब लाल सोनी एवं संयोजक अधिवक्ता राजेश आचार्य ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे भव्य कलश यात्रा बाडीयो के बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई चारभुजा मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया शोभा यात्रा में चल रहे बालक बालिकाओं की सजीव झांकिया व घोड़े पर रानी लक्ष्मी बाई बनकर तलवार लिए बैठी युवती आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य वक्ता मेवाड़ पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य महाराज थे। उद्बोधन में महाराज नें कहा कि हिंदू बटेगा तो देश कटेगा हिन्दू जाति में नहीं बटकर एक रहे, एक रहोगे तो नेक रहोगे, नेक रहोगे तो सेफ रहोगे l परिवार के संस्कारों से ही व्यक्ति संस्कारवान और दृढ़ निश्चय बनता एक संगठित समाज से ही संगठित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है l
मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र ने कहा कि संघ शताब्दी में 100 वर्षों की साधना का सार यह है कि संघ ने केवल एक संगठन नहीं बनाया, बल्कि समाज का चरित्र गढ़ने का प्रयास किया है। महिला वक्ता सुशीला देवी सुत्रकार ने कहा कि कुटुम्ब प्रबोधन आवश्यक है , भारत में विवाह संस्कार है एग्रीमेन्ट नहीं है और यही बात अब पूरी दुनिया में प्रचलित हो रही है। कार्यक्रम में खंड प्रभारी सीताराम खटीक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा, उच्छब लाल सोनी, अधिवक्ता राजेश आचार्य, पूर्व सूबेदार तेज सिंह राणावत, छोटू लाल बलाई, कपिल शाहपुरा, प्रहलाद सेन, सोनू सुथार, मदनलाल आचार्य, गोपाल माली व कैलाश आचार्य समाज सेवक शिवलाल तेली सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
