शास्त्रीनगर की नीलकंठ बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न

भीलवाड़ा। शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ बस्ती में रविवार, 18 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन खाण्डल विप्र छात्रावास में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत दिन में शोभायात्रा निकाली गई, वहीं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसे मुकेश एवं दीपक ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक देवेंद्र मेघवंशी द्वारा प्रस्तावना के साथ की गई। सम्मेलन में पूज्य संत अमित दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी हिंदुओं को जाति-बिरादरी से ऊपर उठकर “हिंदू” के नाम पर एकजुट होना होगा, तभी समाज सशक्त बन सकेगा।
मुख्य वक्ता सुरेश सेन ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघ स्थापना के समय संघ संस्थापक डॉक्टर ने हिंदुओं को संगठित करने का जो संकल्प लिया था, वह आज साकार होता हुआ दिखाई दे रहा है।
कार्यक्रम में नीलू मालू ने मातृ शक्ति को जागरण और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। भजन कलाकार मुकेश शर्मा एवं दीपक मूंदड़ा ने अपने भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष बनवारी लाल जोशी ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नंदकिशोर , चांदमल , बद्री , मुकेश , कैलाश , अजय शर्मा, मनीषा , अंजना , पवन तापड़िया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता से आयोजन सफल एवं प्रेरणादायी रहा।
