भीलवाड़ा में 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन, तैयारियां जोरों पर

भीलवाड़ा शहर के पथिक नगर क्षेत्र में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन को विराट, भव्य और प्रभावशाली स्वरूप देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
आयोजकों के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना है। आयोजन समिति अध्यक्ष अशोक श्रोत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को पथिक नगर स्थित शिव मंदिर से कार्यक्रम स्थल बालाजी मंदिर वाईफाई टावर गार्डन तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान संतों के सानिध्य में महापुरुषों की आकर्षक एवं भव्य झांकियां सजाई जाएंगी एवं अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल को विशेष रूप से सजाया जाएगा, जहां आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण में परिवर्तित किया जाएगा। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।
पथिक नगर स्थित बालाजी मंदिर वाईफाई टावर गार्डन पर धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें संत एवं विशिष्ट अतिथि समाज को संबोधित करेंगे। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सम्मेलन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
