पूर्व मंत्री जाट के नेतृत्‍व में भव्‍य कावड़ यात्रा का जगह जगह पुष्‍पवर्ष से हुआ स्‍वागत

X

भीलवाड़ा। विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में आज मांडल से कावड़ यात्रा रवाना हुई। जो 21 किमी का सफर तय कर हरणी महादेव पहुंची। वहां भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक क‍िया। मांडल तालाब के मध्य स्थित प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर में महादेव का अभिषेक कर कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई। पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने खुद कावड़ ली। यहां से हर-हर महादेव के जयकारों व डीजे पर बजते भोले के भजनों पर नृत्य करते भक्त चल रहे हैं। भगवा के साथ ही तिरंगाध्वज भी लहरा रहे हैं।

विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा निकाली जा रही इस चौथी यात्रा का विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा। भीलवाड़ा शहर में कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए गेट लगाए गए हैं। विभिन्न बाजारों से होते हुए कावड़ यात्रा हरणी महादेव पहुंचेगी, जहां भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य जिला, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना करना है।

इस अवसर पर मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि‍ इस कावड़ यात्रा का उद्देश्‍य भीलवाड़ा में पुराने संस्‍कार व संस्‍कृत‍ि कायम हो, आज का युवा जो भटक रहा है वह संस्‍कृत‍ि में आये और भाईचारा कायम हो।

इस यात्रा को लेकर राजनीति से जुड़े ऐसे लोग ज‍िन्‍हें इस कावड़ यात्रा का स्‍वागत करना चाह‍िए बजाय वे पोस्‍टरों पर कार्रवाई के कदम उठाने में लग गये।

पूर्व राजस्‍व मत्री जाट ने कहा कि भाजपा नेतृत्‍व व‍िहीन हो गई है। अच्‍छे लोग थे जिन्‍हे पर्दे के पीछे धकेल द‍िया गया और धर्म के नाम पर वोट लेने के नाम कुछ छुटभैया नेता जो अभी पूरे पर‍िपक्‍व भी नहीं हुए है उन्‍हे भारतीय जनता पार्टी ने आगे क‍िया है वो इस तरह के हथकंडे अपना रहे है। जबक‍ि पूरे हिंदुस्‍तान में लोग राजनीति से ऊपर उठकर कावड़‍ियों का स्‍वागत कर रहे है।

पूर्व मंत्री जाट ने कहा क‍ि भीलवाड़ा में सांसद, व‍िधायक सभी डबल ईजन की सरकार बताते है लेक‍िन आज यहां गायों की क‍िस तरह दुर्दशा हो रही है, ज‍िससे दुर्घटनाएं तक हो रही है। शहर में खड्डे ही खड्डे ही है, बेरोजगारों को रोजगार देना चाह‍िए लेक‍िन ऐसा भारतीय जनता पार्टी के प्‍लान में नहीं है।

आज भीलवाड़ा में मूल एजेंण्‍डा नहीं है। भाजपा मूल एजेण्‍डे से भटकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है। पूर्व मंत्री जाट ने कहा क‍ि आने वाले चुनाव में धर्म के नाम पर वोट लेने वालों का मुंह काला करें। धर्म से राजनी‍त‍ि हो, हर धर्म की बात करता हो,सर्व जा‍ति‍ की बात करता हो, सनातन धर्म में व‍िश्‍व के कल्‍याण की बात करता हो ऐसे लोगों काे ही व‍िजयी बनायें। आज राजनीति में ऐसे ढोंगी लोग है जो भगवा कपड़ा पहन ल‍िया, गले में दुपट्टा डाल ल‍िया और धर्म के नाम पर जनता से वोट ले लेते है पर उनका काम नहीं करते है।


Tags

Next Story