पांसल में निकला संघ का भव्य पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

भीलवाड़ा। पांसल गाँव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांसल शाखा का भव्य पथ संचलन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। संचलन की शुरुआत घडोई के बालाजी मंदिर से विधिवत प्रार्थना के बाद हुई। घोष की गूंज के साथ स्वयंसेवक परंपरागत गणवेश में अनुशासित रूप से कदम से कदम मिलाते हुए पांसल के मुख्य मार्गों, मेन बाजार और चारभुजा मंदिर से होते हुए आमलियों गढ़ के पास पहुंचे, जहां संचलन का समापन हुआ।
रास्ते भर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और "राणा की जय", "जय शिवा की जय", तथा "भारत माता की जय" के नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। संचलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने पथ संचलन को गौरवशाली परंपरा बताते हुए उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
