भीलवाड़ा में सेवा का महाकुंभ, 12 फरवरी से 56वां विशाल निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर शुरू

भीलवाड़ा में सेवा का महाकुंभ, 12 फरवरी से 56वां विशाल निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर शुरू
X


​भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा, भीलवाड़ा) द्वारा सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए आगामी फरवरी माह में एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। *शिविर को लेकर प्रदेश के सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार और सर्वे का कार्य चल रहा है।* स्व. मनीष काबरा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर '56वां विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर' का आयोजन 12 से 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पहले दिन सुबह 9 बजे से

काशीपुरी, वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन, रामधाम के पीछे किया जाएगा, इस शिविर के माध्यम से 2000 से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

​मौके पर ही तैयार होंगे कृत्रिम अंग

​शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें विश्व विख्यात 'जयपुर फुट' के नाम से प्रसिद्ध भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर की अनुभवी तकनीशियन टीम मौजूद रहेगी। यह टीम मौके पर ही दिव्यांगजनों की जांच कर उनके लिए हाथों-हाथ कार्यशाला में कृत्रिम हाथ-पैर और कैलिपर्स तैयार करेगी, ताकि लाभार्थियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

​निःशुल्क उपलब्ध होने वाली सुविधाएं व उपकरण

​शिविर में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए ​कृत्रिम हाथ एवं पैर (जयपुर फुट)

​ट्राई साइकिल (तीन पहिया साइकिल) एवं व्हीलचेयर

​बैसाखियां, छड़ी एवं वॉकर

​श्रवण यंत्र (कान की मशीन)

​कैलिपर्स (पोलियो ग्रस्त भाई-बहनों के लिए)

​दृष्टिबाधितों के लिए इलेक्ट्रॉनिक छड़ी

​सहयोगी संस्थाएं एवं संपर्क सूत्र

​यह विशाल आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (राजस्थान सरकार) और काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। ​पंजीयन के लिए

​रजनीकांत आचार्य

, ​गिरीश अग्रवाल (अध्यक्ष)

​के.जी. सोनी (सचिव)

​आदित्य मानसिंहका (वित्त सचिव) से संपर्क किया जा सकता है।

​एक गौरवशाली इतिहास

​भारत विकास परिषद पिछले 28 वर्षों में अब तक 55 सफल शिविरों के माध्यम से 3991 दिव्यांगों को लाभान्वित कर चुका है। परिषद ने भीलवाड़ा के अलावा गंगापुर, शाहपुरा, बिजौलिया, मांडलगढ़, और नसीराबाद सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं पहुंचाई हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को इस शिविर की जानकारी देकर पुण्य के भागीदार बनें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।

Next Story