भीलवाड़ा में उठो जागो अभियान यात्रा का स्वागत

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली)। उठो जागो अभियान यात्रा के भीलवाड़ा में पहुंचने पर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। स्‍वागत रूवरूप तलवार भी भेंट की गई। यह यात्रा सनातन धर्म के लिए, नवयुवकों के जागरण हेतु और सभी सनातन हिंदू भाईयों को एकजुट करने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से भीलवाड़ा लाई गई है।

यात्रा सुबह सर्किट हाउस से प्रारंभ हुई और पुनः भीलवाड़ा डेयरी तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की गरिमा और उद्देश्य की सराहना की। यात्रा के संयोजकों ने कहा कि यह अभियान धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सहायक सिद्ध होगा।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल को स्वागत योग्य बताया और कहा कि ऐसी यात्राएं समाज में नैतिक मूल्यों तथा एकता की भावना को बढ़ाती हैं। यात्रा के दौरान सामाजिक सद्भाव, धार्मिक एकात्मता तथा युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार मुख्य आकर्षण रहा।

कार्यक्रम संयोजकों ने आगे भी विभिन्न स्थानों पर इस अभियान को जारी रखने की योजना की जानकारी दी और स्थानीय समुदाय से सहयोग की अपील की। इस आयोजन ने भीलवाड़ा के धार्मिक व सांस्कृतिक जीवन में नई उमंग और उत्साह भर दिया है।

Tags

Next Story