151 पदयात्रियो का जत्था मंगलवार को श्री गड़बोर चारभुजा नाथ के लिये रवाना होगा
भीलवाड़ा। श्री गड़बोर चारभुजा पदयात्रा सघ दादाबाड़ी की मीटिंग शुक्रवार को हुई। पवन चाँवला ने बताया की सर्व समाज की पदयात्रा 10 सितम्बर को हर्षउल्लास के साथ नर्बदेश्वर महादेव मन्दिर दादाबाड़ी से प्रात 7:15 बजे रखाना होगी।
पदयात्री श्री पंचमुखी दरबार में दर्शन कर राधा कृष्ण मन्दिर खटीक समाज में दर्शन करेगे। श्री चारभुजा नाथ मन्दिर बड़ा मन्दिर ठाकुर जी के दर्शन करेंगे। इसी प्रकार यात्री आगे बढ़ते हुए गुलमण्डी व पेच के बालाजी मंदिर में दर्शन कर पुर होते हुए भुणास विनायक विधापीठ स्कूल में रात्री विश्राम करेंगे। 11 सितम्बर को राउमावि जिलोला में रात्री विश्राम करेंगे, 12 सितम्बर को आमेट होते हुए गढबोर में रात्रि विश्राम करेंगे व 13 सितम्बर को रूपनारायण भगवान के दर्शन कर विश्राम करेंगे। सभी पदयात्री 14 सितम्बर, 2024 को प्रात: भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करेंगे व बैण्ड बाजे के साथ देव जुलनी ग्यारस के बैवाण में शामिल होकर दुधतलाई जाकर भगवान को स्नान कराएगें व भीलवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे।