स्काउट और गाइड का दल राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना

स्काउट और गाइड का दल  राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना
X

भीलवाड़ा से राष्ट्रीय स्काउट और गाइड का दल 15 दिवसीय राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गया है. पुलिस लाइन स्कूल के स्काउट प्रभारी महावीर कुमावत ने बताया कि इस जम्बूरी का आयोजन लखनऊ में होना है, जबकि मुख्य कार्यक्रम से पहले सभी प्रतिभागियों का एक प्रशिक्षण शिविर जयपुर में आयोजित किया जाएगा.

भीलवाड़ा जिले से तीन स्कूलों के दल इस राष्ट्रीय आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. पुलिस लाइन स्कूल से मनोज तिवाड़ी, रोहित, चंद्रभान, भावेश, हर्षवर्धन और युवराज इस दल का हिस्सा हैं और सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के इस अनुभव को लेकर उत्साहित दिखे.

Next Story