भीलवाड़ा में लव जिहाद के मामलों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर हो जांच - मेवाड़ा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑब्जर्वेशन में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हाल ही में एक युवती के साथ हुए गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले सहित लव जिहाद के अन्य मामलों को लेकर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह से शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जिले की बहन बेटियों को न्याय दिलाने और आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसे लेकर वार्ता की। उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की भी सराहना की।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि जिले में लंबे समय से लव जिहाद के अनेक मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू समाज की बहन बेटियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यही नहीं उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके साथ क्रूरता और दरिंदगी की हदें पार की जा रही है। हाल ही में भीलवाड़ा की एक युवती द्वारा अपने साथ हुए घिनौने कृत्य को लेकर मामला दर्ज कराने और पुलिस द्वारा गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री से उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए शेष आरोपियों की भी तुरंत गिरफ्तारी के साथ जिले में पिछले 2 - 3 वर्षों में विभिन्न थानों में दर्ज लव जिहाद के मामलों की सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑब्जर्वेशन में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जाने की मांग की है।

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि लव जिहाद के इन मामलों में लिप्त लोगों के प्रदेश के अन्य जिलों से भी सीधे कनेक्शन होने, इस प्रकार के कृत्यों को अंजाम देने के लिए रैकेट के सक्रिय होने और बाहरी फंडिंग किए जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। अतः इन सभी मामलों की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच किए जाने पर इस संबंध में अनेक खुलासे तो होंगे ही साथ ही लव जिहाद के अन्य कई मामलों में लिप्त आरोपियों के साथ उन्हें सहयोग करने वालों की गिरफ्तारी भी संभव हो सकेगी। इसी के साथ लव जिहाद के इन मामलों में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित किए जाने के निर्णय से भीलवाड़ा जिले की बहन बेटियों को न्याय मिलेगा और आगे किसी अन्य मासूम के साथ इस प्रकार की क्रूरता ना हो, यह भी सुनिश्चित हो सकेगा।

Next Story