भीलवाड़ा गाडरी समाज का ऐतिहासिक दान समागम, शिक्षा और एकता के लिए लिया गया संकल्प

भीलवाड़ा गाडरी समाज का ऐतिहासिक दान समागम, शिक्षा और एकता के लिए लिया गया संकल्प
X


कोठाज भीलवाड़ा में गाडरी समाज द्वारा एक ऐतिहासिक दान समागम का आयोजन किया गया। कोठाज श्याम मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में गाडरी समाज के दानवीरों, पदाधिकारियों और विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समागम का उद्देश्य समाज सुधार, शिक्षा के विस्तार और सामाजिक एकता को मजबूत करना रहा।

कोठाज श्याम गाडरी समाज सेवा समिति की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ऊंकार गाडरी ने की। बैठक में उपाध्यक्ष ब्रह्मा , सचिव महावीर और कोषाध्यक्ष भैरू सहित समाज के अनेक वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। झरना महादेव समिति से मनोहर , पूरण तथा हरनी महादेव समिति से किशन , भेरू , मांगीलाल और नारायण ने भी सहभागिता निभाई। शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष भैरू गाडरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और मजबूती दी।

इस अवसर पर गाडरी समाज जिला अध्यक्ष भीमराज गाडरी ने लोक माता अहिल्या बाई गाडरी समाज छात्रावास के लिए ट्यूबवेल की संपूर्ण लागत स्वयं वहन करने की घोषणा की। इस निर्णय से छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसे समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

लोक माता अहिल्या बाई गाडरी समाज छात्रावास समिति शाहपुरा के अध्यक्ष शंकर लाल गाडरी, उपाध्यक्ष देवकिश, सचिव उदय लाल , कोषाध्यक्ष नारायण तथा सदस्य उदय और दिलकुश ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। शाहपुरा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हीरा गाडरी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

दान समागम में भामाशाहों द्वारा शिक्षा और समाज सुधार के लिए उदार योगदान दिया गया। ईटमारिया के सरपंच राजू ने 2 लाख 11 हजार रुपये तथा प्रतापपुरा के सरपंच सांवर जी ने 2 लाख 11 हजार रुपये की राशि दान स्वरूप प्रदान की। कुल 4 लाख 22 हजार रुपये की राशि समाज के शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित की गई।

कार्यक्रम में गाडरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद सवाईपुर ने समाज में एकता, सहयोग और सेवा भाव को मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दान केवल आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में निवेश है।

समागम में यह भी घोषणा की गई कि 1 मार्च 2026 को भीलवाड़ा में गाडरी समाज का विशाल महासंगम आयोजित किया जाएगा। इस महासंगम में दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक एकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा। इसके लिए जनवरी और फरवरी माह में गांव गांव जागरण अभियान चलाया जाएगा।

कोठाज में आयोजित यह दान समागम गाडरी समाज के सामाजिक दायित्व, शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और एकजुटता का मजबूत उदाहरण बनकर सामने आया।

Tags

Next Story