मनरेगा बचाओ अभियान पर ऐतिहासिक बैठक संपन्न

मनरेगा बचाओ अभियान पर ऐतिहासिक बैठक संपन्न
X

भीलवाड़ा। मनरेगा योजना को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे 45 दिवसीय “मनरेगा बचाओ अभियान” के तहत भीलवाड़ा शहर में गांधी भवन, कांग्रेस कार्यालय में भव्य बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा शहर के जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने की। बैठक में अभियान की रूपरेखा, जनआंदोलन की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। शिवराम खटीक ने कहा कि मनरेगा गरीब और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है और इसे कमजोर करने का कोई प्रयास कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें विधानसभा प्रभारी कैलाश जालीवाल, धर्मेंद्र पारीक, राजेंद्र जैन, प्रकाश ओझा और अन्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट कुणाल ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भीलवाड़ा शहर कांग्रेस मनरेगा बचाने की लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Next Story