एक शाम मोचडिया मंड के नाम विशाल भजन संध्या कल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव भादवी छठ के उपलक्ष में एक शाम मोचडिया मंड देवनारायण के नाम विशाल भजन का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि प्रसिद्ध धाम मोचडिया मंड देवनारायण मंदिर पर भादवी छठ के उपलक्ष पर एक शाम मोचडिया मंड देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा, रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या की शुरुआत होगी, जिसमें माया गुजरी व रघुनाथ गुर्जर भजनों के प्रस्तुतियां देंगे । वही नरेंद्र कोटा नृत्य व राजू छैला केकड़ी कॉमेडी करेंगे । मंदिर समिति व ग्रामीण भादवी छठ तथा विशाल भजन संध्या की तैयारीयों में लगा हुआ है ।
Next Story