सोपुरा में एक शाम वीर तेजाजी के नाम विशाल भजन संध्या कल

सोपुरा में एक शाम वीर तेजाजी के नाम विशाल भजन संध्या कल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में एक शाम वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कल 12 सितंबर गुरुवार को किया जाएगा, जिसमें भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । वीर तेजा नवयुवक मंडल समिति के सदस्यों ने बताया कि भाद्रपद नवमी को 12 सितंबर गुरुवार को रात्रि 8 बजे से एक शाम वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया राजस्थानी व बालकिशन चौधरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, तो नृत्यांगना जन्नत जांगिड़ व मुस्कान नृत्य की प्रस्तुति देंगी । आयोजक समिति तैयारीयों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है ।

Next Story