पुष्प प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, 20 हजार से अधिक लोगों ने लिया फ्लावर शो का आनंद

भीलवाड़ा प्लांट लवर्स सोसायटी द्वारा आयोजित फ्लावर शो में आज रविवार के दिन रहा विशेष आकर्षण, सचिव प्रियंका सोमानी ने बताया कि बड़ी संख्या में दर्शक अवलोकन के लिए शो में पहुचे, आज भीड़ उमड़ पड़ी । कार्यक्रम की भव्यता और रचनात्मकता ने सभी आगंतुकों को आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा , पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी , नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने फ्लावर शो का अवलोकन किया
राजकुमार बंब ने बताया कि आज नारकोटिक्स विभाग के सुशील वर्मा, त्रिलोक चंद्र छाबड़ा, कैलाश कोठारी और उनके साथी अधिकारियों ने भी सोसायटी का दौरा किया और व्यवस्थाओं व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि स्कूलों के विभिन्न बच्चों के मध्य पुष्प सज्जा की प्रतिस्पर्धा कारवाई गई अन्य स्कूली बच्चों ने फूलों से बनी सुंदर झांकियों की खूब सराहना की और उन्हें बेहद पसंद किया। बाड़मेर, भरतपुर, जैसलमेर, उदयपुर एवं कोटा सहित विभिन्न शहरों से लोग और विशेषज्ञ विशेष रूप से कार्यक्रम देखने पहुंचे। सभी ने किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
शाम के समय पुखराज सैनी की टीम द्वारा मधुर संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही दर्शकों की भागीदारी से ओपन म्यूजिकल प्रतिभा शो का भी आयोजन किया , जिससे कार्यक्रम और भी रंगारंग बना। नियमित कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में कल्पेश चौधरी,भारती हेमल , हर्षा कटियार,सुशील डांगी, रेणू मानसिंहका,भूपेंद्र राणावत,कुसुम कोगटा ,रूपा परशुरामपूरियां,भारती शर्मा, मधु कोगटा,रेखा शर्मा,आशा खंडेलवाल,अंकुर जैन,हर्ष कटिहार,पूनम महादेव, हितेष तिवारी ,प्रतिभा जी मानसिंहका, बालकिशन, अमन सोनी,सुनील जी तलेसरा,आदि उपस्थित रहे.
