ब्यावर में होगा विशाल निरंकारी संत समागम

भीलवाड़ा । मानव मात्र को आध्यात्मिक चेतना और प्रेममयी सत्य संदेश से प्रेरित करने हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन अध्यक्षता में ब्यावर के नारायण आश्रम, अजमेर रोड सेंट्रल एकेडमी, स्कूल के सामने शनिवार, 29 नवंबर को दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक विशाल निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भीलवाड़ा ज़ोन से भीलवाड़ा जिले के अतिरिक्त चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कुंजपुर और आसपास के दूर-दराज़ क्षेत्रों सहित हजारों श्रद्धालु एवं भक्तजन पहुंचकर सतगुरु के पावन दर्शन और उनके दिव्य प्रवचनों को सुनकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करेंगे।
स्थानीय जोनल इंचार्ज ब्रजराज सिंह ने बताया कि निरंकारी सतगुरु माता जी का दिव्य आगमन ब्यावर की पावन धरा पर 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हो रहा है।
पांच दिवसीय राजस्थान की मानव कल्याण यात्रा का शुभ समाचार संतों और भक्तों के हृदयों में अपार आनंद और उल्लास की लहर प्रवाहित कर गया है। सभी श्रद्धालु पूर्ण समर्पण भाव से तैयारियों में जुटे हुए हैं, ताकि इस ऐतिहासिक अवसर को भव्यता और गरिमा के साथ मनाया जा सके। इन संत समागमों का उद्देश्य ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से मानव के अंतर्मन को आलोकित करना, भ्रम और भ्रांतियों का नाश कर, श्रद्धा भाव, शांति और विश्वबंधुत्व के मार्ग पर अग्रसर करना है।
---
अगर चाहो तो मैं इसे **अखबार के लेआउट जैसा और अधिक आकर्षक संस्करण** भी बना सकता हूँ, जिसमें छोटे सबहेडिंग और पैराग्राफ को आसान पढ़ने योग्य रूप में तोड़ा गया हो।
क्या मैं ऐसा कर दूँ?
