बलाई समाज की बाबा रामदेव जयंती पर विशाल शोभायात्रा संपन्न"
भीलवाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति की ओर से 15वीं विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा बाबा रामदेव जयंती पर मुखर्जी उद्यान से हरनी महादेव समाज के बाबा रामदेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई, वाहन रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शहर विधायक अशोक कोठारी, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, भाजपा नेता रोशन मेघवंशी, भाजपा नेता दयाराम दिव्य, भेरूलाल मेहरा, कांग्रेस नेता गोवर्धन लाल बलाई, ओम मेहरा, समाज के प्रबुद्धजनो ने रुणीजा श्याम की पूजा अर्चना कर रैली को रवाना किया, बलाई समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भंवर लाल बलाई ने बताया कि वाहन रैली मुखर्जी उद्यान से हरनी महादेव जाकर संपन्न हुई जिसमें समाज के सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुए रैली में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कर्मचारी अधिकारी एवं युवाओं ने रैली में उत्साह से भाग लिया! प्रवक्ता प्रकाश मेघवंशी के अनुसार रैली में सिंगर नारायण मेघवंशी सहित उसकी टीम ने रैली में चार चांद लगा दिए, बाबा के भजन गीतों ने सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक भीलवाड़ा शहर से हरनी महादेव मंदिर तक नाचते गाते चल रहे थे, इस अवसर पर समाज की गिरधारी लाल काला, पूर्व जिला परिषद सदस्य उदयलाल बलाई, कार्यकारिणी सदस्य छोटू लाल बलाई, लादू लाल बलाई, चेतन सालवी, नारायण बलाई, प्रॉपर्टी व्यवसाय शंकर डांगी, रामदेव बलाई, एडवोकेट भेरूलाल बलाई, पूर्व पार्षद हरीश सालवी, नानूराम बलाई, एडवोकेट गोपाल सालवी, सत्तू मेघवंशी, कोटडी छोटू लाल बलाई, प्रभु मेघवंशी, शंकर मेघवंशी, रतन सालवी आदि समाज जन उपस्थित थे! शहर में रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया!