भेरुनाथ की विशाल शोभायात्रा डीजे के साथ निकाली
X
कबराडिया राकेश जोशी ,, कबराडिया मे भेरुजी मंदिर से गुरुवार रात एकम नवरात्र के अवसर पर भेरुनाथ की विशाल शोभायात्रा डीजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ ग्रामीणों द्वारा भेरुजी की पूजार्चना कर किया गया। श्रदालुओं ने जगह-जगह. भेरुजी का प्रशााद ग्रहण किया। ग्रामीणों ,,अमलीडो अमलीडो,,बेगा आवोनी मारा भेरुनाथ,व भेरू जी भजनो मे झूम कर नाच गान किया ।
Next Story