माली समाज द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती पर निकाली जाएगी विशाल रैली

माली समाज द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती पर निकाली जाएगी विशाल रैली
X

भीलवाड़ा | माली समाज द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती पर निकाली जाएगी विशाल रैली माली समाज द्वारा 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, फुले जयंती के अवसर पर आयोजित उक्त रैली नेहरू रोड स्थित मालियों के नोहरे से प्रारंभ होकर शंकर अंपायर के पास से होते हुए बुर्ज कोट के पास होकर माणिक्य नगर माली खेड़ा होते हुए महाराणा टॉकीज, छिपा बिल्डिंग के पास से महिला आश्रम मालीखेडा होते हुए गेस्ट हाउस चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर पहुंचेगी इसके उपरांत पुनः मालियों के नोहरे में रैली का समापन किया जाएगा। रैली की तैयारी के संबंध में 8 अप्रैल को समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाया गया, फुले जयंती के अवसर पर आयोजित उक्त रैली में लगभग 5000 व्यक्तियों की शामिल होने की संभावना है, रैली के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन भी किया जाएगा!

Tags

Next Story