विधानसभा पर 3 सितंबर को होगी विशाल शिक्षक रैली

विधानसभा पर 3 सितंबर को होगी विशाल शिक्षक रैली
X

भीलवाड़ा :/ राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में संगठन के एक शिष्टमंडल ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से उनके सिविल लाइन जयपुर स्थित आवास पर भेंट की तथा संगठन का 26 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा प्रेषित माँग पत्र पर शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने का पत्र क्रमांक मंत्री/शिक्षा/प्रा./2024/08 जयपुर दिनांक 6-9-2024 को संगठन के नाम पत्र लिखकर आश्वस्त किया था,परंतु मांग पत्र पर बैठक का आयोजन नहीं किया गया।इसी प्रकार संगठन के मांग पत्र को लेकर 24-2-25 को जयपुर में विशाल रैली निकालकर विधानसभा पर प्रदर्शन किए जाने से पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने पत्र क्रमांक शिविरा/माध्य/सतर्कता/शिक्षक संघ/ वार्ता/ 2024/ 21540 दिनांक 21-2-2025 को लिखकर बैठक आयोजित करने को आश्वस्त किया था,परंतु फिर भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया। शिक्षकों के विभिन्न केडर की मांगों के प्रति शिक्षा विभाग की लिखित वादा खिलाफी के कारण संगठन ने प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत 03 सितम्बर को विधानसभा पर विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन करने के संबंध में संगठन के शिष्ठमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने शिक्षा विभाग की वादा खिलाफी को गंभीरता से लिया तथा मांग पत्र को शिक्षा सचिव स्कूली शिक्षा को भेजकर आवश्यक एवं सकारात्मक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा और जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि मांग पत्र से पूर्व संगठन के शिष्ठमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को माला,शॉल एवं साफा बंधवाकर उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए अभिनन्दन किया।शिष्टमंडल में सियाराम शर्मा प्रशासनिक अध्यक्ष, नवीन कुमार शर्मा महामंत्री, रामस्वरूप वर्मा जिलाध्यक्ष जयपुर, डॉ अमित मीना जिला प्रवक्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story