ट्रेलर की टक्कर से विशाल पेड़ गिरा, विभाग की लापरवाही से घंटों सड़क बाधित

ट्रेलर की टक्कर से विशाल पेड़ गिरा, विभाग की लापरवाही से घंटों सड़क बाधित
X

भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। वाटर वर्क्स ऑफिस के बाहर रव‍िवार शाम को एक ट्रेलर की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा विशाल पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शाम करीब 7.30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर पेड़ से टकरा गया और पेड़ सड़क पर आ गिरा। पेड़ गिरने से आसपास मौजूद लोग घबरा गए, हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना रात को ही विभाग को दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह तक भी पेड़ हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण लंबे समय तक सड़क अवरुद्ध रही, जिससे राहगीरों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ा। शहरवासियों ने विभाग से मांग की है कि पेड़ को जल्द हटवाकर मार्ग को पुनः सुचारू किया जाए और भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Tags

Next Story