एमटीएम से पाण्डु के नाले तक पौने चार करोड़ की लागत से बनेगी सौ फीट चौड़ी रोड, भूमाफिया आगे सड़क बनाने के लिए लगा रहे है जोर

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। नगर विकास न्यास ने एमटीएम से पाण्डु के नाले तक सौ फीट रोड बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस मार्ग के निर्माण पर करीब पौने चार करोड़ रुपए खर्च आयेंगे। इस मार्ग को सौ फीट बनाने को लेकर विवाद भी हुए है। भू माफिया जहां इस रोड बनाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है। वहीं आगे चलकर जिनके मकान इसकी चपेट में आने वाले है वो इसका लगातार विरोध कर रहे है।
जानकारी के अनुसार एमटीएम के खड़ेश्वरी महाराज स्थान से पुलिस लाईन होते हुए पाण्डु के नाले तक सौ फीट चौड़ रोड बनाया जाना अब लगभग तय हो गया है। नगर विकास न्यास ने इसके लिए करीब पौने चार करोड़ रुपए की निविदाएं आमंत्रित की है। यहां सड़क, नाली और अन्य काम जल्द शुरू हो जायेंगे। यह सड़क बन जाने से गायत्री नगर, चपरासी कॉलोनी, मालोला रोड, बाबा धाम, पुलिस लाईन के साथ ही दर्जन भर कॉलोनियों के लोगों को सुविधा मिलेगी। लेकिन पाण्डु के नाले से आगे इस रोड को चौड़ी करने में सैंकड़ों मकानों की बलि चढनी है। जिससे इस मार्ग को चौड़ा करने का विरोध क्षेत्र के लोग लगातार करते रहे है। लेकिन भूमाफिया इसे बनाने के लिए शाम-दाम-दण्ड-भेद की नीति अपनाये हुए है। इसका मुख्य कारण इनकी जमीने और कॉलोनियां आगे चलकर है जिसकी कीमतें सड़क बन जाने से काफी बढ जाएगी। एमटीएम से यह सड़क भदाली खेड़ा चौराहे तक जाएगी। मिराज मॉल के सामने से रेलवे पटरी पार आगे सड़क दो लेन सड़क बनी हुई है। बीच की सड़क को लेकर ही विवाद है जहां अभी मकान खड़े है और भू माफिया इन मकानों को हटाकर सड़क बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है।