जिला स्तरीय विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण शिविर अगले माह

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा भीलवाड़ा द्वारा प्रणेता रामेश्वर काबरा के सानिध्य में जिला स्तर पर एक विशाल दिव्यांग सेवा, सहयोग एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 12 से 14 फरवरी 2026 तक काशीपुरी–वकील कॉलोनी महेश्वरी भवन राम धाम के पीछे आजाद नगर में किया जाएगा। शाखा के अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर के सुचारु एवं प्रभावी संचालन के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं तथा आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कुल 22 कार्य समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें स्पष्ट दायित्व सौंपे गए हैं। शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर्स, बैसाखी, ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर सहित विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक जांच की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पंजीयन, फोटो पहचान, दस्तावेज जांच, आवास, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, परिवहन, मंच संचालन, प्रोटोकॉल, बैंकिंग, मीडिया समन्वय, फोटो एवं वीडियो कवरेज, सुरक्षा, सफाई तथा स्वयंसेवक प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक व्यवस्था को समयबद्ध एवं अनुशासित ढंग से संचालित किया जाएगा। आयोजन के माध्यम से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। परिषद ने सामाजिक संगठनों, भामाशाहों एवं सेवाभावी नागरिकों से इस सेवा कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
