राजकीय विधि महाविद्यालय में 'मूट कोर्ट एवं करियर' पर व्याख्यान आयोजित

राजकीय विधि महाविद्यालय में मूट कोर्ट एवं करियर पर व्याख्यान आयोजित
X


भीलवाड़ा | राजकीय विधि महाविद्यालय, भीलवाड़ा में बुधवार को विधि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और व्यावहारिक ज्ञान के उद्देश्य से विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में कार्यरत लीगल रिसर्चर दिलराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

मूट कोर्ट: वकालत की पहली सीढ़ी

अपने संबोधन में मुख्य वक्ता चौहान ने 'मूट कोर्ट' प्रतियोगिता की बारीकियों एवं उसकी महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक लॉ स्टूडेंट के लिए मूट कोर्ट न केवल अदालती कार्यवाही को समझने का माध्यम है, बल्कि यह आत्मविश्वास और कानूनी शोध की क्षमता को भी निखारता है। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विभिन्न पहलुओं और तकनीकी बारीकियों से छात्रों को रूबरू करवाया।

करियर की असीम संभावनाएं

व्याख्यान के दूसरे चरण में चौहान ने विधि स्नातक पूर्ण करने के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कानून की पढ़ाई के बाद छात्र केवल वकालत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे न्यायिक सेवाओं, कॉर्पोरेट सेक्टर, लीगल कंसल्टेंसी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य नफीसा बानो द्वारा स्वागत भाषण और कृतज्ञता ज्ञापन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता दिलराज सिंह चौहान ने भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मिले स्वागत के लिए प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। अंत में सहायक आचार्य मानसी रैया एवं मीनाक्षी मीणा द्वारा चौहान का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवम प्रबंधन विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थी आलोक शर्मा, सुरेश सेन और पवन कुमार भारती द्वारा किया गया।

Next Story