कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों पर प्रसार व्याख्यान आयोजित


भीलवाड़ा, । सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय,महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तत्त्वाधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम तथा वाहनों एवं व्यक्तियों के संबंध में बीमा जागरूकता- विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य सावन कुमार जांगिड़ व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल शर्मा डी.टी.ओ. रहे।

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. सीमा गौड़ ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश में प्रतिदिन औसतन 450 व्यक्ति लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में अपनी जान खो देते हैं।

इस दौरान मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने सड़क दुर्घटना के विविध कारणों पर प्रकाश डालते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कुछ वीडियो प्रदर्शित किये तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा ट्रैफिक चिन्ह, सिग्नल्स एवं यातायात के नियमों की जानकारी छात्राओं को प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए सारथी एप तथा वाहन चलाते समय आवश्यक कागज जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आर.सी., बीमा, पी.यू.सी. सर्टिफिकेट इत्यादि साथ में रखने की सलाह दी; साथ ही राष्ट्रीय हाईवे पर हेल्पलाईन नंबर 1033 के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. प्रतिभा राव ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। महिला प्रकोष्ठ समिति सदस्य डॉ. ज्योति सचान ने छात्राओं को सारथी एप द्वारा स्वयं का लर्निंग लाइसेंस बनाने तथा हेलमेट पहनकर सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती इंदु बाला पटवारी, डॉ शोभा गौतम, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती रीना सालोदिया, डॉ. अंजली अग्रवाल, डॉ. गौरव कारवाल, श्री के. के. मीणा. महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती नीलम बरवड़, श्रीमती रेखा चावला, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री हेमंता मीणा सहित छात्राएं उपस्थित रही।

Next Story