आसींद में बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार कार पलटने के बाद भी पांच लोग सुरक्षित

आसींद में बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार कार पलटने के बाद भी पांच लोग सुरक्षित
X

भीलवाड़ा। आसींद में भीम–गुलाबपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। आसींद थाना क्षेत्र में बाजुंदा रोड स्थित आमली खेड़ा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बावजूद कार में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 11 बजे की है। कार में बैठा पांच सदस्यीय समूह पड़ासोली राजरानी होटल से अर्जुनपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी आमली खेड़ा चौराहे के पास अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार चालक का नियंत्रण छूट गया और कार सड़क किनारे पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने तत्काल आसींद पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

राहगीरों के अनुसार, कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। वे पड़ासोली राजरानी होटल में ठहरे हुए थे और शादी कार्यक्रम के लिए अर्जुनपुरा गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।

Tags

Next Story