मांडल थाना क्षेत्र में बारिश के बाद बड़ा हादसा टला, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सड़क पर बिखरी लकड़ी की बलियां

मांडल थाना क्षेत्र के भीम रोड स्थित गोपालद्वारा स्कूल रोड पर आज तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ी की बलियां भरकर ले जाई जा रही थीं। बीते दिन हुई बारिश के कारण कच्ची सड़क अत्यधिक गीली और फिसलनभरी हो गई थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई।
ट्रॉली के पलटते ही उसमें भरी लकड़ी की बलियां सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गईं, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हुआ। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था और न ही ट्रैक्टर चालक को कोई गंभीर चोट आई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्परता दिखाते हुए सड़क पर बिखरी लकड़ी की बलियों को हटवाया। काफी मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह साफ कराया गया, जिससे यातायात पुनः सामान्य हो सका।
