सवाईपुर चौकी पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, साढ़े छः लाख भरे बैंग की अदला-बदली

सवाईपुर चौकी पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, साढ़े छः लाख भरे बैंग की अदला-बदली
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शुक्रवार रात्रि को सवाईपुर चौकी पुलिस की तत्परता के चलते उसे समय एक बड़ी घटना होने से चल गई, जब लोक परिवहन की बस में से साढ़े छः लाख रुपए से भरे एक बैंग की अदला-बदली होने से हड़कंप मच गया, लेकिन सवाईपुर चौकी पुलिस ने समय रहते मामले की जांच करते हुए बैंग को अपने कब्जे में लिया । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि संयम जैन पिता शान्तिलाल जैन निवासी भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सायं को वह त्रिवेणी चौराहा से मेरी लोभचन्द्र दैवेन्द्र कुमार दुकान से बैग लेकर लोक परिवहन की बस से भीलवाड़ा जाने के लिए बैठा था, और बैंग को सीट के ऊपर सामान रखने के लगेज रैक में रखा । रास्ते में सवाईपुर में कोटड़ी चौराहा से पहले बैग मेरे पास था, जिसको कोटड़ी चौराहा से आगें देखा तो बैंग नहीं दिखा, बैग में करीब साढ़े छः लाख रूपयें थे । जिसको कोई व्यक्ति ले गया, इसकी सूचना सवाईपुर चौकी पुलिस को दी, पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए, बस चालक, परिचालक व यात्रियों से पूछताछ की, वहीं आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालें, जांच में पता चला की कोटड़ी चौराहे पर तीन चालक परिचालक बस से उतरे, बस में मिले दुसरे बैंग में मिली एक पर्ची से गाड़ी के मालिक से बात करने पर पता चला की, उनके चालक कर्मचारी कोटड़ी जाने के लिए निकले, पुलिस ने मालिक से चालक के नम्बर लेकर बात की, इस पर चालक ने बैंग खोलकर देखा तो उसमें पैसे थे । चालक छगन भील निवासी फतेहगढ़ गलती से अपना बैंग समझकर बैंग साथ ले गया और उसका बैंग बस में रह गया, इस कार्रवाई में कांस्टेबल रवि कुमार का विशेष योगदान रहा । इस पर छगनलाल ने भी अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए, बैग वापस कर दिया । पुलिस ने प्रार्थी को बैग सुरक्षित वापस लौटाया और राहत की सास की । इस कार्रवाई में रजनीश कुमार, रवि कुमार ( विशेष योगदान ), मुकेश कुमार, श्रवण कुमार शामिल रहे ।।

Next Story