भीलवाड़ा में बालिका स्वास्थ्य की पर बड़ी पहल, स्कूलों में शुरू होंगे हेल्थ शिविर

भीलवाड़ा। सरकारी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं की 'हेल्थ प्रोफाइल' तैयार की जाएगी।
इस पहल के तहत स्कूलों में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे, जिसमें छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप और ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। जिले के 89 स्कूलों में कुल 14 हजार 822 बालिकाओं की जांच की योजना बनाई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, राजेन्द्र कुमार गग्गड़ ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के समन्वय में चलाया जाएगा।
आदेश के अनुसार, चयनित बालिका विद्यालयों में चिकित्सा दल पहुंचकर जांच करेगा। शिविर के सफल संचालन के लिए संबंधित पीईईओ और संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल परिसर में चिकित्सा टीम के बैठने और जांच के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। शिविर के दिन विद्यालय का एक शिक्षक पूरे अभियान की जिम्मेदारी संभालेगा, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके।
चिकित्सा विभाग की ओर से कैंप का पूरा प्लान और स्टाफ सूची पहले ही तैयार कर ली गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक छात्रा की स्वास्थ्य जांच समय पर और व्यवस्थित तरीके से हो।
