पालड़ी पुलिया पर भीषण सड़क हादसा, छह लोग घायल

भीलवाड़ा। आसींद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसा हो गया। पालड़ी गांव के पास स्थित पुलिया पर बोलेरो कार और ईको कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने आसींद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बड़वारा निवासी मस्तराम पुत्र राधाकृष्ण और मोड का निम्बाहेड़ा निवासी कन्यालाल कुमावत पुत्र लाला राम शामिल हैं। इसके अलावा चार अन्य घायलों को भी बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवा दिया।
पालड़ी निवासी कैलाश शर्मा ने बताया कि पालड़ी पुल पर सड़क लाइटें नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुल के ऊपर सड़क अंदर की ओर धंस गई है, जिससे बाइक और कार चालक संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
