भीलवाड़ा में न्यायिक अधिकारियों का बड़ा सेमिनार, नए आपराधिक व सिविल कानूनों पर गहन मंथन

भीलवाड़ा |मुख्यालय पर रविवार को राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2026 का महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में भीलवाड़ा एवं बूंदी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी️ारी की।
सेमिनार का आयोजन भीलवाड़ा नगर निगम सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने की। कार्यक्रम में अभय जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा, संदीप कुमार शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश बूंदी सहित दोनों जिलों के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
सेमिनार के दौरान राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 तथा सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 7 नियम 11, आदेश 10 नियम 2 सहित अन्य महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
न्यायिक अधिकारियों ने व्यावहारिक अनुभव साझा करते हुए नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर अपने विचार रखे। अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश ने सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा नगेंद्र सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
