मांडल में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ बना जन आस्था का केंद्र, पटवा समाज ने लगाया छप्पन भोग

मांडल। आंग्ल वर्ष के अंतिम शनिवार के अवसर पर मांडल स्थित पटवा समाज के श्री चारभुजा नाथ एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटवा समाज की ओर से छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा भजनामृत और विशेष सामूहिक हनुमान चालीसा पूर्णाहुति पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर भक्ति लाभ लिया।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रोकड़िया हनुमान चारभुजा के महंत श्री बद्री प्रसाद जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी शनिवार से यह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ स्थानांतरित कर शीतल हनुमान जी मंदिर मठ मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा। समिति के अनुसार हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने और सामूहिक शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से यह पाठ प्रत्येक शनिवार नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसे अलग अलग मंदिरों में क्रमवार संपन्न किया जा रहा है।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, बालक और बालिकाओं ने भाग लेकर भक्ति भाव से कार्यक्रम का आनंद लिया। समिति ने सभी भक्तजनों से विनम्र आग्रह किया है कि यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार रात्रि 8 बजकर 30 मिनट से सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार निर्धारित स्थान पर आयोजित होता है।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर ही प्रारंभ होता है, इसलिए सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे कम से कम दस मिनट पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर परिवार सहित मंदिर परिसर में पहुंचें और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अपनी आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित करें। समिति के अनुसार वर्तमान में प्रत्येक शनिवार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलने पर सैकड़ों बालाजी भक्त कार्यक्रम में नियमित रूप से शामिल हो रहे हैं।
