अहमदाबाद हाईवे पर भीलवाड़ा के टैंकर और कंटेनर की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग

अहमदाबाद हाईवे पर भीलवाड़ा के  टैंकर और कंटेनर की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग
X


शनिवार शाम उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा एक टैंकर टीड़ी थाना क्षेत्र में बोरी कुआं पेट्रोल पंप के पास अचानक बेकाबू हो गया। टैंकर डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा की लेन में चला गया, जहां सामने से आ रहे एक कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में तुरंत भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर हाईवे पर दोनों तरफ से आ रहे वाहन रुक गए और अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर चालक नानालाल जाट निवासी भीलवाड़ा और कंटेनर चालक अख्तर निवासी अलवर को बाइक की मदद से टीडी अस्पताल पहुंचाया।



हादसे की सूचना मिलते ही टीड़ी थाना पुलिस और उदयपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए जावर माइंस से दो और उदयपुर से एक फायर ब्रिगेड बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों दमकल वाहनों ने मिलकर आग पर काबू पाया।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि टैंकर निम्बाहेड़ा से अहमदाबाद जा रहा था, जबकि कंटेनर अहमदाबाद से उदयपुर की ओर आ रहा था। हादसे के बाद हाईवे की दोनों लेनों में लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कराया।

Next Story