डाक विभाग द्वारा आयोजित आधार शिविर में उमड़ा जनसैलाब

भीलवाड़ा।डाक विभाग द्वारा गुलाबपुरा उप मंडल के अंतर्गत शनिवार को ग्राम दौलतगढ़ में आधार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आधार संबंधी कार्यों के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। निरीक्षक डाक संतोष लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दौलतगढ़ ग्राम के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी लोग आधार अपडेट करवाने हेतु शिविर में पहुंचे। शिविर के दौरान कुल 48 ग्रामवासियों के आधार अपडेट किए गए।
ग्रामीणों की बढ़ती आवश्यकता एवं मांग को देखते हुए डाक विभाग द्वारा रविवार को भी आधार शिविर जारी रखने का निर्णय लिया गया है। शिविर में उपस्थित लोगों को डाकघर की विभिन्न जनकल्याणकारी बचत योजनाओं एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शिविर के सफल संचालन में दिनेश चौधरी (ब्रांच पोस्टमास्टर, दौलतगढ़), पूजा धोबी (सहायक शाखा डाकपाल) एवं आधार ऑपरेटर दिनेश कुमावत सहित डाक विभाग का सहयोग सराहनीय रहा।
