चांदरास शाकम्भरी माताजी का जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब

चांदरास शाकम्भरी माताजी का जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब
X

भीलवाड़ा कैलाश चंद्र शर्मा |चांदरास तिराहे स्थित शाकम्भरी माता मंदिर पर अखिल भारतीय खारोल समाज की कुलदेवी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल दत्तवाल खारोल ने बताया की खारोल समाज की कुलदेवी मां शाकम्भरी माता का जन्मोत्सव पोषी पुर्णिमा के दिन शनिवार को रह वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। शौभायात्रा आस पास से दुर दराज जगह-जगह से माताजी के निशान हाथों लिए डीजे की धुन पर नाचते झुकते हुए माता के जयकारे लगाते हुए। शौभायात्रा चांदरास ,लालरी ,चांखेड, लुहारिया,घोडास,चेना का खेड़ा, करेड़ा आदि गांवों से माता के मंदिर पर निशान लेकर शौभायात्रा माता दरबार में पहुंचीं। दिनभर श्रृध्दावलो का ताता लगा रहा। माता के एक दिवसीय मेले में डोलर, चकरी, व बच्चों के मनोरंजन के सामान की भी खरीददारी की गई।महिलाएं बच्चे मेले का आनंद लेते दिखें।चांदरास हरि बोल प्रभात फेरी के अध्यक्ष शंकरलाल ने बताया की 91 गांवों हरि बोल प्रभात का समागम हुआ। जिससे पुरा ग्राम भक्तिमय हो गया।सभी समाजबंधुओं ने शौभायात्रा की समाप्ति के सामुहिक रुप से भोजन प्रसादी में माता के मंदिर पर व्रत खोला। शाम को भजन संध्या आयोजन होगा।शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सभी सदस्यों की मोजुदगी रहीं।शाकम्भरी माता मित्र मंडल सुरत दक्षिण गुजरात द्वारा भोजन प्रसादी इनकी तरफ से व लाइट डेकोरेशन भजन संध्या लालरी खारोलिया खेडा की तरफ से रखा है

Tags

Next Story