मेनाल के जंगल में जलती बीड़ी सिगरेट फैंकने से लगी भीषण आग, पेड़ पौधे जलकर हुए खाक

X
मेनाल के जंगल में लगी भीषण आग
By - मदन लाल वैष्णव |27 May 2024 1:06 PM IST
भीलवाड़ा । जिले के बिजौलियां क्षेत्र के आरोली मेनाल के जंगलों में बीती रात को भीषण आग लग गई जिससे दस बीघा क्षेत्र में पेड़ पौधे जलकर राख हो गये। माना जा रहा है कि इसमें जलती हुई बीड़ी सिगरेट फैंक दी गई जिससे तेज गर्मी के कारण आग लग गई। दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मेनात हाइवे के किनारे किसी ने जलती हुई बीड़ी सिगरेट फैंक दी और इसी बीड़ी सिगरेट से जंगल में आग लग गई। आग मेनाल स्थित तालाब के नजदीक लगी है। यहां बड़े पेड़ों के साथ ही सूखी घास और लेंटना घास है। इसी के साथ बड़ के पुराने पेड़ भी जलकर राख हो गये। काफी मशक्कत के बाद देर रात दमकल ने काबू पाया ।
Tags
Next Story
