18 जनवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन, समितियों का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

18 जनवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन, समितियों का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर के भवानी नगर–तिलक नगर क्षेत्र में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज श्री चमत्कार हनुमान मंदिर, हलेड रोड परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न समाजों और जातियों के बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मीडिया प्रभारी रतनलाल तेली ने बताया कि बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, आयोजन की व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष देबी लाल आचार्य ने संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल तथा उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शोभायात्रा, कलश यात्रा और भोजन प्रसादी के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया और संबंधित सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को रात्रि 8 बजे श्री चमत्कार बालाजी मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 महिलाएं मिट्टी के कलश लेकर बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई मंदिर परिसर पहुंचेंगी।

शोभायात्रा के बाद प्रेरक उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा अंत में संपूर्ण बस्ती के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया जाएगा।

Tags

Next Story