सिंगोली चारभुजा में क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित
आकोला( रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा एवं क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा की बैठक रविवार को सिंगोली दुर्ग में सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एवं क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के संयोजक कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने बताया कि बैठक में सिंगोली में 23 मई को आयोजित 13 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। आगामी योजना पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर रणजीत सिंह सिंगोली, पृथ्वी पाल सिंह सिंगोली, गिरधर गोपाल सिंह गेनोली, दिनेश सिंह लाडपुरा, शंकर सिंह सिंगोली, नरेन्द्र सिंह सिंगोली, महेन्द्र सिंह धाकड़ खेड़ी, देबी सिंह केंकड़िया आदि मोजूद रहे।
सिंगोली में वर्ष 2010 से शुरू हुए सामूहिक विवाह सम्मेलनों में 1089 युगल परिणय सूत्र में बंध चुके है।