मंसूरी समाज पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा,उपनगर पुर के मंसूरी समाज की संस्था "मंसूरी विकास सामाजिक सेवा संस्थान" के पदाधिकारीयों की जनरल मीटिंग आज संपन्न हुई । मीटिंग की शुरुआत करते हुए सदर इकबाल मंसूरी ने बताया कि मंसूरी विकास सामाजिक सेवा संस्थान की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो चुका हे उसी के साथ ही संस्था की तरफ से जल्द ही बेहतरीन सामाजिक ख़िदमात के काम अंजाम देने की कोशिश की जाएगी , इसी के तहत आने वाले रविवार 25 जनवरी को नूरानी मस्जिद के बाहर पीर अली शाह नगर में मंसूरी समाज की तरफ से एक "ब्लड डोनेशन कैंप" का आयोजन किया जाएगा ।
मंसूरी समाज पुर के सचिव मोहम्मद सलीम ने इस ब्लड डोनेशन कैंप को कामयाब करने के लिए मंसूरी समाज के सभी नौजवान बुजुर्गों सहित सभी समाज के साथ मिलकर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने की अपील की ।
इस मौके पर मंसूरी समाज कोषाध्यक्ष जाबिर मंसूरी ,उपाध्यक्ष शरीफ मंसूरी, सह सचिव शाहरुख मंसूरी , कमेटी मेंबर हाजी मुंशी मोहम्मद,मोइन मंसूरी ,सद्दाम मंसूरी,रशीद मंसूरी ,सलीम मंसूरी,फारुख मंसूरी ,मोहसिन मंसूरी , समीर मंसूरी,आरिफ मंसूरी ,आबिद मंसूरी ,सद्दाम मंसूरी,नईम मंसूरी ,सिराज मंसूरी ,असलम मंसूरी , आदि मौजूद रहे ।
