सवाईपुर में भारतीय किसान संघ की बैठक, यूरिया खाद की कमी पर हुई चर्चा

सवाईपुर में भारतीय किसान संघ की बैठक, यूरिया खाद की कमी पर हुई चर्चा
X


सवाईपुर (सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ सवाईपुर तहसील की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को सवाईपुर खजीना रोड़ पर देवनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजन हुआ, जिसमें इन दिनों हो रही यूरिया खाद के बारे में चर्चा की । सवाईपुर तहसील की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल कुम्हार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई । सभी सदस्यों ने यूरिया खाद, फसल खराबा मुआवजा, फसल बीमा, गाय दूध का मूल्य बढ़ाने, बिजली ट्रिपिंग के साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की । बैठक में वरिष्ठ सदस्य नंद सिंह व तहसील मंत्री भेरुलाल जाट ने कहा कि सरकार गैस की तरह यूरिया की सब्सिडी सीधी किसानों के खाते में डाले, सरकार फार्मर आईडी व रकबा के अनुसार खाद पोस मशीन से देवें सहकारिता प्रमुख सुशील श्रोत्रिय ने कहा कि खराबा की बाकी राशि सवाईपुर तहसील की ऑनलाइन की समस्या को दूर करवाकर तुरन्त खाते में डलवायें । जिलामंत्री लादुलाल जाट ने कहा कि नई बनी ग्राम पंचायत में संगठन का गठन करना है । प्रचार प्रमुख सांवर वैष्णव ने कहा कि सभी स्थानों पर सरकार ड्रोन की व्यवस्था करें ताकि छिड़काव सही हो । इस दौरान बलदेव जाट ग्राम समिति अध्यक्ष सोपुरा व राकेश जाट ड़साणिया का खेड़ा उपस्थित रहे ।।

Next Story