साध्वी मंडल के सानिध्य में शीतलगच्छ यश गुरुणी प्रोत्साहन मंडल की बैठक

साध्वी मंडल के सानिध्य में शीतलगच्छ यश गुरुणी प्रोत्साहन मंडल की बैठक
X

भीलवाड़ा, । अहिंसा गौरवमणि राजस्थान प्रवर्तिनी गुरुणी मैया महासाध्वी पूज्य यशकंवरजी म. सा. के आशीर्वाद एवं साध्वी ज्योतिप्रभाजी म.सा. की सद्प्रेरणा से संचालित शीतलगच्छ यश गुरुणी प्रोत्साहन मंडल की वर्ष 2025 की अंतिम बैठक 31 दिसंबर बुधवार को शीतल स्वाध्याय भवन, काशीपुरी में सम्पन्न हुई। बैठक महासाध्वी ज्ञानकंवरजी म. सा., साध्वी प्रतिभाजी म.सा. एवं साध्वी पुष्पलताजी म. सा. का पावन सान्निध्य में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ नवकार महामंत्र के मंगलाचरण एवं यश चालीसा के पाठ से हुआ। इसके माध्यम से सर्व मंगल एवं सुखशांति की कामना की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंडल की कार्य अध्यक्ष नीता बाबेल ने की।

बैठक में बीते वर्ष में जाने अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए क्षमायाचना की गई तथा वर्ष भर में किए गए कार्यों का आत्ममूल्यांकन किया गया।आगामी वर्ष में सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ रूप से क्रियान्वित करने हेतु कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई ओर सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर भी विचार हुआ। अध्यक्ष श्रीमती बाबेल ने कहा कि हम सभी सदस्यों को संकल्प लेना है कि यश गुरुणी मैया के बताए मार्ग का जीवन में अनुसरण करते हुए संघ समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। मंडल के माध्यम से ऐसे कार्य किए जायेगे जो समाज की प्रगति और परिवार की उन्नति में सहायक हो। हमें मंडल से जुड़े परिवारों के मध्य आपसी संवाद ओर समन्वय बढ़ाने के लिए भी कार्य करना है। इस अवसर पर प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसका संचालन शकुन्तलाजी खमेसरा द्वारा किया गया। इसकी प्रभावना के लाभार्थी नीता बाबेल परिवार रहा। इस अवसर पर बलवीर चोरड़िया ,कोषाध्यक्ष मेंना बापना,रेखा चौधरी , तरुणा मेहता , हेमलता खेराड़ा, सुनीता गांधी, रजनी सिंघवी, रश्मि लोढ़ा , मधु कोठारी , विमला सिसोदिया , विमला बापना, अंजुला डांगी, मंजू कोठारी , सुधा कांकरिया, मधु बाबेल, निशा कांकरिया,शिल्पा डांगी, मीनाक्षी चौधरी, वीणा बुलिया , पुष्पा चोरड़िया , सीमा डांगी, अंगूर बाला पीपड़ा, बिंदु धूपिया आदि कई मंडल के सदस्य उपस्थित थे। अंत में बैठक में शामिल सभी बहनों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags

Next Story