वैष्णव बैरागी समाज की त्रिवेणी में हुई बैठक, रामानंदाचार्य जयंती मनाने पर की चर्चा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के त्रिवेणी महादेव मंदिर पर गुरुवार को वैष्णव बैरागी समाज की बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी 9 जनवरी को जगतगुरु रामानंदाचार्य जयंती मनाने की तैयारियों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया । करण वैष्णव ने बताया आगामी रामानंदाचार्य जयंती को लेकर गुरुवार को त्रिवेणी महादेव जी मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें होने वाले विभिन्न आयोजनों व शोभायात्रा पर चर्चा की, वही 75% से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान और शाम को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जायेगी । इस दौरान उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, दिलीप वैष्णव त्रिवेणी, निर्मल वैष्णव बीगोद, वीरेंद्र वैष्णव बिजोलिया, सत्यनारायण वैष्णव बिजोलिया, बजरंग वैष्णव सरदार जी का खेड़ा, मनोज वैष्णव सरदार जी का खेड़ा, नंदलाल वैष्णव सरदार जी का खेड़ा, ललित वैष्णव बीगोद, सत्यनारायण वैष्णव बिगोद, पवन वैष्णव मानपुरा, मनीष वैष्णव मानपुरा आदि कई मौजूद रहे ।।
