पीथास में हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में 1 फरवरी रविवार को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर तेरापंथ भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग समितियां गठित कर उनको कार्यों का दायित्व सौंपा गया जिससे कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से सफल क्रियान्वित किया जा सके l बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि नरपत सिंह राठौड़, गोपाल सेन एवं विश्वनाथ प्रताप सिंह के सानिध्य में किया गया l कार्यक्रम के संयोजक गोपाल तोलंबिया एवं अध्यक्ष केसु लाल सुवालका ने बताया कि पीथास सहित आसपास के मालीखेड़ा अमरगढ़ नई, अमरगढ़ पुरानी, लसाड़िया, चतुर्भुजपुरा समरथपुरा ,मालपुरा, करनवास, माणक्यास, सारणों का खेड़ा, हमीरपुरा ग्राम के हिंदू संगठन भाग लेंगे l कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाएगा l आयोजन से पूर्व कलश यात्रा के साथ साथ महापुरुषों की झांकियां, दस गांवों के ठाकुर जी के बेवाण की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य मार्गो से होती हुई सम्मेलन स्थल पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी l उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा l हिंदू सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जुटे हुए है l बैठक में कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति से संयोजक गोपाल तोलंबिया, सह संयोजक नारायण लाल तेली, अध्यक्ष केसु लाल सुवालका , सचिव सुरेश चंद्र पारीक , कोषाध्यक्ष कमलेश पारीक का चयन किया गया l अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ कर सभा को संपन्न की l
