सांगानेर में 1 फरवरी को होगा हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा व प्रभात फेरी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

सांगानेर में 1 फरवरी को होगा हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा व प्रभात फेरी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा। सांगानेर में हिंदू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 1 फरवरी (रविवार) को एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार शाम को सकल हिंदू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक नामदेव समाज मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

बैठक में जानकारी दी गई कि सम्मेलन की शुरुआत प्रातः काल भव्य प्रभात फेरी से होगी। इसके बाद मातृशक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो सांगानेर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्मेलन स्थल तक पहुंचेगी। कलश यात्रा और प्रभात फेरी सम्मेलन के मुख्य आकर्षण रहेंगे।

दोपहर के सत्र में सम्मेलन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही बौद्धिक सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विद्वान वक्ता हिंदू संस्कृति, सामाजिक समरसता और एकता पर अपने विचार रखेंगे।

सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से स्वागत समिति, भोजन समिति और प्रचार समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

सम्मेलन का समापन सायंकाल सामूहिक भोज (महाप्रसादी) के साथ होगा, जिसमें पूरे क्षेत्र का हिंदू समाज एक साथ जाजम पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगा। बैठक के दौरान सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त हिंदू धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।

Tags

Next Story