बड़लियास में विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

बड़लियास में विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन
X


आकोला( रमेश चंद्र डाड)विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर को रामदेव मंदिर पर अध्यक्ष शिवनारायण जोशी की अध्यक्षता में चोथी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी बंधुओं ने एक मत से कार्य में भागीदारी हेतु आश्वासन दिया।इस बैठक में शोभायात्रा प्रभारी, वाहन रैली प्रमुख, वित्त प्रमुख,नगर सज्जा प्रमुख, झांकी सजावट प्रमुख का सर्वसम्मति से नाम दिये गये।आगे की रुपरेखा एवं अंतिम कार्य योजना, मार्ग चयन व अंदाजन संख्या बल पर विचार-विमर्श हेतु आगामी बैठक रविवार शाम 7 बजे बड़े मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाना तय किया।

Tags

Next Story