जोरा का खेड़ा के ग्रामीण श्मशान घाट का अतिक्रमण व नवीन ग्राम पंचायत संशोधन को लेकर ज्ञापन दिया

धनोप (राजेश शर्मा) । सोमवार को जोरा का खेड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी फुलियां कलां के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि श्मसान के रस्ते का अतिक्रमण हटवाने व नवीन ग्राम पंचायत में संशोधन करने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि गांव जोरा का खेड़ा में श्मसान का रास्ता जो वर्तमान में बंद है इस हेतू हम सब ग्रामवासियों ने प्रशासन को पहले भी कही बार अवगत करवाया है। प्रशासन ने बार बार आश्वासन दिया है कि जल्दी ही आप के श्मसान के रास्ते का अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। लेकिन इस और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्राम वासियों ने जल्दी ही श्मसान के रास्ते का अतिक्रमण हटवाने की मांग की। वहीं नवीन ग्राम पंचायत में संशोधन करने की मांग मांग रखी कि गांव जोरा का खेड़ा जो ग्राम पंचायत धनोप में आता है, उसे नवीन पंचायत खेड़ा हेतम में जोड़ दिया गया है जो जोरा का खेड़ा के निवासियों के लिए किसी प्रकार से सही नहीं है। जिससे की गांव जोरा का खेड़ा को पूर्व ग्राम पंचायत धनोप में रखा जाए। 1. नवीन ग्राम पंचायत खेडा हेतम हमारे ग्राम से 15 कि.मी. दूर है। 2. नवीन ग्राम पंचायत और हमारे ग्राम के बिच एक खारी नंदी आती है जिसमे 12 महीने वर्षा का पानी रहता है जिससे ग्राम वासियों को नवीन ग्राम पंचायत में आने जाने में समस्या रहेगी। 3. हमारे ग्राम को वर्तमान ग्राम पंचायत धनोप में ही रखने की मांग रखी। ज्ञापन देते समय शिवराज, सत्यनारायण, रोडू, रामप्रसाद, मांगीलाल, लालाराम, पांचू, बबलू, सूरजकरण गुर्जर, घेवर, रतन, कैलाश चंद्र, महावीर, हरिनारायण जोशी, गोपाल बैरवा सहित समस्त ग्रामवासी जोरा का खेड़ा (धनोप) मौजूद रहे।